Uncategorized

पार्षद मोहसिन अल्वी के भाई के आकस्मिक निधन से नगर में शोक की लहर, किया सुपुर्द-ए-खाक

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।पार्षद मोहसिन अल्वी के छोटे भाई तहसीन अल्वी का देहरादून के एक अस्पताल में बीमारी के देहांत हो गया।आज रुड़की के ईदगाह कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया।उनके निधन पर नगर व प्रदेश के अनेक नेताओं,पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।बचपन से ही तहसीन अल्वी बड़े मिलनसार व सबकी मदद करने वाले और मृदुभाषी व्यक्ति थे।उनके जनाज़े में आज भारी संख्या में हिन्दू,मुस्लिम व सभी समुदायों के लोग शामिल हुए।मूल रूप से लंढौरा से शेर अली के सुपुत्र तहसीन अल्वी अपने परिवार के साथ साठ वर्ष पूर्व रुड़की आकर बस गए थे।पार्षद मोहसिन अल्वी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनको नमुनिया हुआ था,जिसके बाद उन्हें जोलीग्रांट और देहरादून के इंद्रेश अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,मगर नमुनिया बिगड़ जाने व फेफड़ो में इंफेक्शन के कारण तबीयत सुधर नहीं पाई और देर रात देहरादून में उनका निधन हो गया।उनके परिवार में उनके पुत्र शाहिद,भतीजे इकबाल,राशिद,अनस आदि ने उनके उपचार में कई हफ्ते तक सेवा की,मगर ईश्वर की इच्छा के आगे कुछ नहीं बन सका।प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी,समाजसेवी अब्दुल मलिक,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन,एआईएमआईएम नेता डॉक्टर नैयर काजमी,पार्षद आशु अग्रवाल,बेबी खन्ना,लण्ढौरा चेयरमैन शहज़ाद खान,पूर्व मेयर गौरव गोयल व यशपाल राणा,बाबू अब्दुल कय्यूम,रियाज कुरैशी,सलमान फरीदी,मुफ्ती मोहम्मद सलीम,इमरान देशभक्त,सैयद नफीसुल हसन आदि ने उनके निवास पहुंच कर मृतक परिवार से संवेदना प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *