Uncategorized

दवाई लेने गई महिला हुई लापता बहादराबाद

रिपोर्ट पहल सिंह

दवाई लेने गई महिला हुई लापता बहादराबाद भूपेंद्रसिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम खेलड़ी पोस्ट बहादराबाद जिला हरिद्वार ने एक प्रार्थना पत्र बहादराबाद थाने में देख कर बात की मेरी माता फूलमती जो 12 अक्टूबर 2023 को लगभग 10:30 बजे सुबह अपने निवास खेलड़ी से कनखल हरिद्वार में दवाई लेने गई थी जो अभी तक वापस नहीं लौटी,भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमने उनकी सभी रिश्तेदारी व जान पहचान वालों की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला, हमने उनकी गुमशुदगी थाना बहादराबाद में पंजीकृत कराई है जिसकी होलिया पहचान इस प्रकार है उम्र 66 वर्ष रंग गेहूवा, कद 6 फुट 4 इंच,पहनावा गुलाबी रंग का कुर्ता आसमानी रंग की सलवार पैरों में चप्पल व गले में सफेद रंग के मोतियों की माला पहने हुए हैं, जिनके हाथ पर नाम भी खुदा हुआ है, इनके बारे में सूचना मिलने पर निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं थाना अध्यक्ष बहादराबाद मोबाइल नंबर 94 1111 1958,परिजन संपर्क सूत्र 7830 92 0522, 9756 285098, 95 57 68 6822 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *