Uncategorized

न्यायालय के आदेश पर आठ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट पहल सिंह

न्यायालय के आदेश पर आठ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लक्सर भोला उर्फ कंवरपाल पुत्र बारूराम ग्राम बहादुरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र दिनांक 3.12.2022 को चौकी प्रभारी में बाजार लक्सर को देखकर अवगत कराया था कि वह दिनांक 3 12 2022 को समय करीब 10-11बजे रात्रि प्रार्थी के बेटी की शादी में डीजे बज रहा था, तभी हमारे गांव के अशोक, मोहित,बिजेंदर पुत्रगण राम सिंह व राजेंद्र पुत्र ज्योति प्रसाद, विशाल पुत्र सोमपाल, अमित पुत्र देशराज,प्रशांत पुत्र मागा, एवं शिव कुमार पुत्र इंछाराम निवासीगण बहादुरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार एकराय होकर हाथों में लाठी ठंडा सरिया व तमंचे लेकर प्रार्थी के घर में घुस आये औऱ मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए कहने लगे शालो डीजे क्यों बजा रहे है , मेरी कुंवारी लड़की निशा ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे, निशा की आयु लगभग 16 वर्ष है उसे जबरदस्ती उठने लगे,विरोध करने पर उसके साथ गंभीर मारपीट की जिससे उसके दांत भी टूट गए, मौके पर अरुण पुत्र सतीश एवं अमरीश पुत्र सुमेरचंद व मोहित पुत्र नेपाल ने छूटने की कोशिश की तो सभी लोगों ने जान से मारने की नीयत से मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे सभी को गमभीर चोटे आई ज्यादा शोर शराबा सुनकर दीपक पुत्र सतपाल, शुभम पुत्र सतीश, गुरुमत पुत्र सुमेरचंद आय जिन्होंने बामुश्किल जान बचाई, जाते-जाते भी मुलजिमान मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देकर गए इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र 3,12.2022 चौकी प्रभारी मेन बाजार लक्सर को दिया जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, फिर एक प्रार्थना पत्र दिनांक 5.12.2022 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर को और 10 6 2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार को दिया जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उपरांत प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र श्रीमान न्यायालय ए o सी o जे oएम o द्वारा प्रार्थना पत्र संख्या 226 सन 2023 ई प्रस्तुत किया श्रीमान न्यायालय द्वारा अo धारा 156 (3) सीआरपीसी स्वीकार क़र कोतवाली प्रभणी निरीक्षक लक्सर को विपक्षगानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने 1- अशोक 2- मोहित राम सिंह 3- बिजेंद्र पुत्रगण राम सिंह 4- राजेंद्र पुत्र ज्योति प्रसाद 5- विशाल पुत्र सोमपाल 6- अमित पुत्र देशराज 7- प्रशांत पुत्र मांगा 8- शिवकुमार पुत्र इंछाराम समस्त निवासी गण ग्राम बहादुरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए,1 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 धारा (7) 2-लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 धारा (8)3-भाo द oस o 147, 148, 149,323, 354,452 504,506 आदि धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *