रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो डंपर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली किये सीज, लक्सर एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश किया गया, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक लक्सर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धर पड़ हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीम में गठित करने के निर्देश दिए गए,जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया, जिसमें वo उ o निo मनोज गैरोला कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौक की प्रभारी भीकमपुर, उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, अo उo निo बालाराम जोशी, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, कानिo ध्वजवीर आदि की टीम बनाई गई गठित टीमों द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भोगपुर क्षेत्र से ओवरलोड व खनन से भरे दो डंपर में एक ट्रैक्टर को चीज किया, कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस द्वारा दो डंपर व एक ट्रैक्टर को सीज किया गया है जिसकी खनन संबंधी रिपोर्ट अलग से उप जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है,