Uncategorized

500रू प्रति सिलेंडर किर दिया जयेगा

रिपोर्ट सलीम फारुकी

500रू प्रति सिलेंडर किर दिया जयेगा
किसान सम्मान में निकाली जाएगी रेल
आपको बता दें आए दिन किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करती रहती है किसानों के रिण को लेकर किसानों की वर्षा के दौरान हुए नुकसान को लेकर आए दिन किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन होता रहता है परंतु अबकी बार कांग्रेस पार्टी ने किसानों के हित के लिए किसान सम्मान में 16 10 2023 को गुरुकुल नारसन से रुड़की तक ट्रैक्टरों द्वारा सम्मान रैली निकाली जायेगी इसकी जानकारी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की रोड स्थित एक होटल में बताते हुए कहा इस रैली में पूरे जिला हरिद्वार के हजारों की तादाद में किसान व कांग्रेसी नेता भाग लेंगे इसके बाद यह किसान सम्मान रेली हर एक जिले में निकालने का प्रावधान है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा गन्ने के भुगतान खरीद सवा चार सो से ज्यादा होना चाहिए मुआवजा 10 हजार रूपए बिगाह बढ़ाया जाना चाहिए इकबाल पुर चीनी मिल का पूराना भुगतान प्रारंभ किया जाना चाहिए 6माह का रिण माफ होना चाहिये आगे बताते हुए हरीश रावत जी ने कहा हमारी सरकार अगर आती है तो गैस का भाव ₹500 प्रति सिलेंडर कर दिया जाएगा पेट्रोल के भाव में भी गिरावट की जाएगी डेंगू की रोकथाम की बात करते हुए हरीश रावत जी ने मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि अस्पतालों में बेड की सुविधा कम हैऔर ना ही उपचार के लिए बहतर इंतजाम है किसानो की बात करते हुए कहा मौजूदा सरकार उदाहरण है सरकार का कोई भी प्रतिनिधि किसानो की सुद्ध लेने के लिए तहसील परिसर नहीं पहुंचा है और मौजूदा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *