रिपोर्ट पहल सिंह
अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तस्कर के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई, खानपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना खानपुर द्वारा दिनांक 13.10.2023 को थाना अंतर्गत अवैध कच्ची शराब बनाने व उसकी तस्कर करने वाले अभियुक्त को जनपद हरिद्वार की सीमा से तड़ीपार किया गया, आपको बता दे अभियुक्त बलदेव सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी ग्राम अवधिपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध पूर्व में अवैध कच्ची शराब बनाने व शराब की तस्वीर करने सहित थाना में कई अभियोग पंजीकृत है, पुलिस द्वारा अभियुक्त को सुधारने के लिए 110 जी के अंतर्गत पाबंनद भी किया गया, लेकिन अभियुक्त लगातार शराब बनाने व बेचने / तस्करी करने में सक्रिय रहा, थाना खानपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर वरिष्ठ पुलिस महोदय के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अभियुक्त के जिला बदर किए जाने की सतुतिकर पत्राचार किया गया, जिस पर अभियुक्त को जिला बदर/ तड़ीपार किए जाने के आदेश पारित किए गए, थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों का आदेश पर अभियुक्त बलदेव सिंह के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई जिसमें अभियुक्त को हिदायत देकर तड़ीपार किया गया, पुलिस टीम में विनोद थपलियाल थाना अध्यक्ष खानपुर, हेड कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल सुनील कुमार थाना खानपुर आदि