Uncategorized

एस.जी.एफ.आई. जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम्

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

lएस.जी.एफ.आई. जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम्, हरिद्वार ने लहराया परचम l शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध प्रतिष्ठित संस्थान, पतंजलि गुरुकुलम् के छात्र-छात्राओं ने असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए हाल ही में सम्पन्न हुई एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहाराया। 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसमें जिले के युवा प्रतिस्पर्धियों की एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया गया।पतंजलि गुरुकुलम् की नौवीं कक्षा की छात्र मधुस्मिता जी ने बेहद प्रतिस्पर्धी ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नौवीं कक्षा की ही छात्र मानसी ने असाधारण एथलीट के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए, अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता रोशनाबाद स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आयोजित की गई। विद्यालय के प्राचार्य ने पतंजलि गुरुकुलम् के विद्यार्थियों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की। पतंजलि गुरुकुलम, हरिद्वार ने 7 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित एसजीएफआई ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट 2023 में एथलेटिक कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट के पहले ही दिन संस्थान से उभरते खेल सितारों का उदय हुआ, जिन्होंने चैंपियन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की।आस्था (कक्षा 9वीं) ने अंडर-17 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर दिन की शुरुआत की। मानसी (कक्षा 9वीं) ने अंडर-17 जेवलिन थ्रो में रजत पदक के साथ जीत का सिलसिला जारी रखा, जिससे मैदान पर उनकी सटीकता और ताकत उजागर हुई। अंडर-17 शॉट पुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं उल्लेखनीय प्राची (कक्षा 10वीं) की थी, जिन्होंने खेल कौशल और तकनीक से स्वर्ण पदक हासिल किया। गायत्री (कक्षा 9वीं) अपने क्षेत्र में अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में अपना स्थान सुरक्षित किया।अंडर-17 1500 मीटर वर्ग में पतंजलि गुरुकुलम का दबदबा रहा, निधि (कक्षा 10वीं) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि प्रभा (कक्षा 8वीं) ने रजत पदक प्राप्त किया। अंशिका (कक्षा 10वीं) ने अंडर-17 100 मीटर और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल करके ट्रैक पर अपना दमखम दिया, और अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया। वंशिका (कक्षा 10वीं) ने अपनी चपलता और गति का प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 100 मीटर में रजत और अंडर-17 200 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया, जिससे स्कूल के प्रशंसकों की सूची बढ़ती जा रही है।अंडर-19 वर्ग में प्रेरणा (कक्षा 10वीं) ने शॉट पुट में स्वर्ण और डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता। अंडर-14 वर्ग में, शीतल (कक्षा 7वीं) ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि अपेक्षा (कक्षा 7वीं) ने रजत पदक हासिल किया। साक्षी (कक्षा 6वीं) ने अंडर-14 600 मीटर में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।टूर्नामेंट का दूसरा दिन पतंजलि गुरुकुलम की असाधारण प्रतिभा का गवाह बना। दूसरे दिन अंडर-14 रिले रेस में टीम वर्क और समन्वय का प्रदर्शन हुआ, जिसमें संध्या (कक्षा 7वीं), साक्षी (कक्षा 6वीं), शीतल (कक्षा 7वीं) और पूजा (कक्षा 6वीं) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर-17 रिले रेस में प्राची (कक्षा 10वीं), अंशिका (कक्षा 10वीं), प्रभा (कक्षा 8वीं) और वंशिका (कक्षा 10वीं) ने स्वर्ण पदक जीता, जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा बल्कि उनकी संगठित रूप से टीम क्षमता का भी प्रदर्शन हुआ।मधुस्मिता (कक्षा 9वीं) ने अंडर-17 ट्रिपल जंप में स्कूल के लिए एक और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रभा (कक्षा 8वीं) ने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए, अंडर-17 3000 मीटर में कांस्य पदक हासिल करके पोडियम पर स्थान सुरक्षित किया।ये उपलब्धियाँ न केवल छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत को दर्शाती हैं, अपितु उनकी प्रतिभा को निखारने में उनके प्रशिक्षकों और संस्थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *