रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अपने परिवार से बिछड़ी 6 साल की बच्ची को हरिद्वार पुलिस ने परिवार से मिलाया
ग्रामीण परिवार हापुड उत्तर प्रदेश से नवरात्रा के उपलक्ष में चंडी देवी मंदिर घूमने आया था
आज दिनांक 20-10-23 को सांय करीब 5.30 बजे चंडी देवी मंदिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 6 साल की बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गई है और काफी तलाशने पर नही मिल रही है , उक्त परिवार के साथ अन्य सदस्य जो की रेलवे स्टेशन की तरफ गए हैं जिनके पास मोबाइल नहीं थे ये सोच कर परिवार जन बच्ची की तलाश में रेलवे स्टेशन की तरफ अन्य सदस्यों को ढूंढने के लिए निकल गए। इस संबंध में थाने स्तर से टीम बना कर उक्त बच्ची की तलाश की गई सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। तत्पश्चात उक्त बच्ची चंडी देवी मंदिर के पैदल रास्ते पर सीढीओ में नीचे आते हुए रोते हुए अपने परिवार को ढूंढते हुए आ रही थी को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर बच्ची को सांत्वना देकर चुप करा कर चौकी लाया गया , थाने में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी द्वारा चौकी पर ही बच्ची को तसल्ली से पूछताछ किया गया। आश्वस्त होने पर उक्त बच्ची को परिवार जनों को सुपुर्द किया गया बच्ची पारुल पुत्री कैलाश निवासी बहादुरगढ़ जिला हापुर उत्तर प्रदेश उम्र 6 वर्ष के परिजनों के द्वारा लिए पुलिस की प्रशंसा की गई ।