रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विजयदशमी उत्सव
बहादराबाद खंड के ठाकुर इलम सिंह सरस्वती शिशु मंदिर मैं संघ ने विजयदशमी उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभाग शारीक प्रमुख प्रताप ने कहा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 1925 से राष्ट्र को सशक्त ओर शक्तिशाली करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत सिंह( मोती) ने की ओर उन्होंने कहा संगठन में शक्ति है। कार्यक्रम में उपस्थित खंड कार्यवाह आदित्य ,अभिषेक, पुष्पेंद्रचौहान, मुनेश चौहान, रजनीश चौहान, अर्जुन चौहान ,वीर प्रताप चौहान, विधायक आदेश चौहान,रेशु चौहान, नरेश वर्मा, मोहित चौहान सैकड़ो संघ सेवक उपस्थित रहे