रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
राम को अपना आदर्श मानते है।लेकिन 30 वर्षो से लगातार रावण का रोल निभा रहे है अनिल शीर्षवाल l
बहादराबाद की प्राचीन 125 वर्षो से चल रही रामलीला में 65 वर्षो से आदर्श ड्रैमेटिक क्लब के कलाकारों द्वारा श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है।आदर्श ड्रैमेटिक क्लब के अध्यक्ष अनिल शीर्षवाल बताते हैं कि बहादराबाद चौक बाजार की रामलीला में पिछले 30 वर्षों से निरंतर आदर्श ड्रैमेटिक क्लब के बैनर तले सभी बहादराबाद के कलाकरों द्वारा अभियान किए जाते हैं । रामलीला से दो महीने पहले से ही सभी कलाकार अपनी प्रेक्टिस शुरू कर देते है।तभी रामलीला को एक भव्य रूप में दर्शकों को दिखा पाते हैं ।
हमारे संवाददाता से वार्ता के दौरान रामलीला में रावण का अभिनय करने वाले अनिल शीर्षवाल का कहना है कि वह राम को अपना आदर्श मानते है।लेकिन 30 वर्षो से लगातार रावण का रोल निभा रहे हैं । जबकि श्रीराम, लक्ष्मण, सीता ,हनुमान जी से विपरीत जाकर मुझे उनकी बुराई करनी पड़ती है,ऐसे में आराधना करते वक्त मैं उनसे पहले ही माफी मांग लेता हूँ और कहता हूं कि यदि मेरे मुंह से आपके बारे में कोई अपशब्द निकल जाए तो मुझे माफ कर देना।
अनिल शीर्षवाल बताते हैं कि मैं असल जिंदगी में भी राम और शिव भक्त हूं। लेकिन रामलीला के मंच पर मुझे श्री राम के लिए कई बार ऐसी बातें बोलनी पड़ती थीं जो पाप हैं ।लेकिन ऐसे अगर सोचा जाए तो रावण का रोल कोई भी नहीं निभाएगा पाएगा । श्री रामलीला में रावण की भूमिका अहम रहती है।किसी ना किसी को तो रावण का रोल निभाना ही पड़ेगा।इससे पूर्व मेरे आदरणीय पिता जी स्व. शादिलाल जी द्वारा भी रावण का रोल किया जाता था l रामलीला में रोल करने कि प्रेरणा मुझे उन्ही से मिली है जिसे में निभा रहा हूँ l