रिपोर्ट पहल सिंह
शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था भंग करने वाले दो व्यक्तियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैं सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारीगणों ने देखा कि सत्तेद्र पुत्र मुल्कीराज निवासी भोगपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व राजकुमार पुत्र कलीराम निवासी महतोली कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार आपस में पुरानी रंजिश के कारण लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैं, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाया लेकिन नहीं माने मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया जहां दोनों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई, कोतवाल राजीव रैथन ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे, अo उo निo नरेंद्र सिंह तोमर कोतवाल लक्सर, कानिo अरविंद कोतवाली लक्सर, होo गाo दिनेश कुमार कोतवाली लक्सर आदि शामिल रहे,