रिपोर्ट पहल सिंह
गुम हुआ बालक किया 12 घंटे में परिजनों के सुपुर्द, लक्सर : गुड्डू पुत्र राजेंद्र निवासी रेलवे क्वार्टर लक्सर हरिद्वार ने चौकी कस्बा बाजार लकसर जाकर एक प्रार्थना पत्र देते हुए बात की दिनांक 28 10 2023 को मेरे मामा का लड़का जिसका नाम राकेश उम्र 9 वर्ष जो कि हमारे साथ हमारे घर पर ही रहता है, जो सुबह 11:00 बजे दूध लेने गया था जो अभी तक वापस नहीं लौटा पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए, बालक राकेश की तलाश शुरू कर दी, जबकि घटना सुबह 11:00 बजे की थी औऱ परिजनों द्वारा सूचना शाम को दी गई पुलिस द्वारा राकेश की तलाश आसपास के इलाकों में की गई गुमशुदा बालक के संबंध में उचित प्रयास किए गए, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 29 10 2023 को उक्त बच्चा बसेड़ी गांव से सकुशल बरामद हो गया, पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि दूध लेने गया था रास्ता भटकने के कारण गुम हो गया था पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजनों में खुशी के लहर दौड़ गई, तथा परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया, बच्चों को खोजने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे, उo निo अंकुश अग्रवाल, एच सी मोहन खोलिया, कानिo किशोर, एचo जीo गौरव आदि शामिल है