रिपोर्ट पहल सिंह
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया, खानपुर लक्सर तहसील क्षेत्र के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर मे भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, सर्वप्रथम प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई,तब पश्चात सभी शिक्षकों व मॉनिटरों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सक्रिय सहभागिता से भाग लिया तथा स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया, उनकी दूरदर्शिता से छोटी-छोटी रियासतों को भारत संघ में मिल जा सका, तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, इस अवसर पर समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने राष्ट्रय एकता दिवस की शपथ दिलवाई, तथा समस्त शिक्षकों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने रन फायर यूनिटी में प्रतिभा किया, इस अवसर पर विमलेश कुमार शास्त्री, नीरज कुमार,विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, आलोक भूषण, मनोज गोयल, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, विजेता मैडम, अशोक कुमार, कुलदीप सिंह, राजीव कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी कैडेटो, स्काउट एवं गार्ड के साथ अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया तथा सभी का भरपूर सहयोग मिला,