खनन विभाग हरिद्वार टीम की अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई दो ट्रक चीज, हरिद्वार:
खनन की सूचना प्राप्त होने पर देर रात 10.30 बजे हरिद्वार खनन विभाग की टीम कटारपुर की ओर गस्त पर गयी थी, जिसमें कटारपुर के पास 02 ट्रक उपखनिज कोरसेंड भरे आते दिखे, जिनके सम्बंधित में खान निरीक्षक ने उपखनिज सम्बंधित दस्तावेज मांगे गये तो दोनों वाहन चालक वाहनों में भरे उपखनिज सम्बंधित वैध दस्तावेज नही दिखा पाये जिससे वाहनों में अवैध उपखनिज भरे होने की पुष्टि हुयी, जिन्हें खनन विभाग की टीम द्वारा ग्राम कटारपुर स्थित साईं स्टोन क्रेशर में खड़ा करके सीज की सुपुर्दगी स्टोन क्रेशर के मुंशी को दी गयी है।
टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान जानकारी मिली कि वाहनों के ड्राइवरों के द्वारा अपने मालिको को वाहन सीज होने की खबर दी गयी है, जिससे टीम आगे नही बढ़ पायी और जैसे ही टीम जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची तब ऋषिकेश क्षेत्र के बताये जाने वाले ट्रांसपोर्टर जिनके वाहन थे और कुछ अन्य लोगों द्वारा खनन विभाग की सरकारी वाहन को रोककर घेर लिया जो वाहनों को छोड़ने का दबाब बनाने लगे, जिससे टीम की अन्य कार्यवाही वंही पर रुक गयी। पुलिस चौकी के सामने ही वाहन को घेरे जाने के उपरांत भी तत्समय तैनात पुलिस स्टाफ द्वारा टीम की सुरक्षा हेतु कोई बात नही सुनी। मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में टीम द्वारा लाया गया तब जाकर टीम वापस आ पाई।
अवैध खनन की कार्यवाही में खान निरीक्षक मनीष कुमार, सर्वेयर विवेक कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, विजय सिंह व पी0आर0डी0 जवान पदम् उपस्थित थे।