Uncategorized

110 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व नगदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,

रिपोर्ट पहल सिंह

110 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व नगदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अन्तर्गत एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए, जनपद के सभी थाना प्रभारी को ठोस निर्देश जारी किए गए, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें राजीव रौथान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर, वO उO निO मनोज गैरोला, हे O काO रियाज, काO प्रभाकर, काO प्रभाकर थपलियालआदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त को लक्सर रायसी रोड़ पर खण्डजा गाव से आगे बिजोपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने अपना नाम महफूज खान पुत्र शान अली उम्र 24 वर्ष रहपूरा चौधरी इज्जतनगर, थाना इज्जतनगर, जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया, जिसके पास से करीब दस लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 110 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू एवं 1100 रूपये नगदी बरामद हुई,
अभियुक्त यह स्मैक बन्टी उर्फ मुन्ना नाम के व्यक्ति के कहने पर बरेली से डिलीवर करने हेतु लक्सर आया था स्मैक डिलीवर करने से पहले पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को धर दबोचा। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि अभियुक्त महफूज खान पुत्र शान अली इज्जत नगर थाना इज्जत नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश को बिजोपुरा तिराहे लक्सर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है जिसे संबंधी धारा में दाखिल कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,
हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी सफलता पर स्थानीय नागरिकों द्वारा खुशी व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *