रिपोर्ट सलीम फारुकी
नारसन कस्बे में स्तिथ राजा महेन्द्र प्रताप स्पोर्ट एकेडमी में जिला कबड्डी संघ हरिद्वार व क्रभको की ओर से दो दिवसीय कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का समापन हुआ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन कृभको उपमहाप्रबंधक गजेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि खानपुर विधायक उमेश कुमार का माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक उमेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरत करते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर आते है जो आगे चलकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करते हैं।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में यू के क्लब लिभारेड़ी ए ओर बी,गुरप्रसत एकेडमी नारसन,आदर्श इंटर कालेज मानकपुर भगवानपुर, रोज लाइन क्लब टीम ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान गुरुप्रस्त एकेडमी व द्वितीय यूके कबड्डी क्लब ए प्राप्त किया।
वही बालिका वर्ग में राईका निरंजनपुर,गुरप्रस्त एकेडमी नारसन,पुलिस मॉर्डन स्कूल हरिद्वार और यूके क्लब हरिद्वार टीम ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान गुरप्रास्त टीम व द्वितीय स्थान यूके कबड्डी क्लब हरिद्वार ने प्राप्त किया।
इस दौरान उत्तराखंड कबड्डी संघ अध्यक्ष महेश जोशी, महासचिव उत्तराखंड कबड्डी संघ चेतन जोशी ,ऋषिपाल सिंह,रवि चौधरी,सचिन त्यागी,अरविंद आर्य,अशोक चौधरी,अभिषेक पावर,पवन राणा ,ऋषिपाल सिंह तोमर,ऋषभ,आशीष कुमार ,महेश जोशी आदि मौजूद रहे।