रिपोर्ट महिपाल शर्मा
इस स्प्रिंग फील्ड स्कूल बहादराबाद में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
बहादराबाद 8 नवंबर इस्प्रिंग फिल्ड स्कूल में आयोजित वार्षिक विज्ञानं प्रदर्शनी स्कूल के प्रबंध निर्देशक,प्रबंधक,प्रधानाचार्या,शिक्षक,शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी शामिल हुए। प्रदर्शनी में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।विज्ञान,गणित,सामाजिक विज्ञान,कॉमर्स,नैतिक शिक्षा,सामान्य ज्ञान,संस्कृत आदि सभी विषयों के मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के विज्ञान मॉडल चंद्रयान 3,इको फ्रेंडली हाउस,हाइड्रो पावर प्लांट,रेन हार्वेस्टिंग,ट्रैफिक लाइट। गणित विषय के मॉडल-3 डी वर्किंग शेप्स डिवीजन मिशन। सामाजिक विज्ञान में उत्तराखंड कल्चरल हेरिटेज ग्रीन हाउस फार्मिंग,स्वदेशी मूवमेंट एवं सामान्य ज्ञान नैतिक ज्ञान संस्कृत भाषा आदि विषयो के मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रदर्शनी में सहभागी विद्यार्थी कक्षा एक से बारह के रवि चौहान,श्री चौहान,काव्यांश,यशवी,रितु,अर्णव,विराज,अक्षित,वंश, अर्णव,वीरेन,कनक,वंश,मनन,महक,गीतिका,गुरवंश सिंह,तनु,विशाली,कमल। अध्यापक अंजू यादव,दीपाली मित्तल,उमा गौतम,शालिनी,निवेदिता, तक्षशिला,कविता आदि मौजूद रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमेधा आर्य ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने हेतु यह जरूरी है। उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए।प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए निर्देशक कविराज सिंह ने विद्यार्थियों के बने मॉडल और उनकी प्रतिभा की सराहना की उन्होंने विद्यार्थियों से सदैव रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों से सदैव रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी।और कहा विद्यार्थी कुछ नया करने की सोच व अपनी ऊर्जा लगाएँ।अभिभावको द्वारा बच्चों के बनाए हुए मॉडलों की खुशी से उत्साहपूर्वक सराहना की गई।