Uncategorized

वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक वैद्य टेक वल्लभ ने मनाई दीपावली सफाई कर्मियों को मिष्ठान खिलाकर

वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक वैद्य टेक वल्लभ ने मनाई दीपावली सफाई कर्मियों को मिष्ठान खिलाकर
आज 11 नवंबर 2023 वरिष्ठ समाजसेवी एवं आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य टेक वल्लभ ने दीपावली पर्व की शुरुआत सफाई कर्मियों को मिष्ठान खिलाकर की। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण करते हुए वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि वह अपने दीपावली पर्व मनाने की शुरुआत सफाई कर्मियों को मिष्ठान खिलाकर कर रहे हैं क्योंकि सफाई कर्मी ही हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह सभी कोरोना योद्धा है हमारे स्वास्थ्य रक्षक है इसलिए इनका सम्मान करके पर्व श्रंखला के सबसे महत्वपूर्ण पर्व दीपावली की शुरुआत इन से कर रहे हैं , इस अवसर पर पार्षद आशीष अग्रवाल ने बताया की वैद्य टेक वल्लभ की सोच सबसे अलग और उत्तम होती है। शिवम अग्रवाल ने कहा कि हम इनको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं रामगोपाल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सभी का सम्मान किया जाना अच्छे संस्कार का परिचय देता है। इस अवसर पर मनीष चौहान मुनीत चौहान सुमित चौहान रामगोपाल शर्मा एडवोकेट सफाई सुपरवाइजर घनश्याम अनीता रितु रेखा सुनीता राजेश कुमार सोडाई मोंटी मदन विपिन आशु वृज पाल मनीष कनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *