रिपोर्ट पहल सिंह राणा
56 पववे अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए, जिसका अनुपालन करते हुए लक्सर कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक सुभाष चंद्र कोतवाली लकसर, कानिo गोविंद राम कोतवाली लक्सर, कानिo अनिल चौहान कोतवाली लकसर आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रंणजीत पुत्र राजेश निवासी ग्राम कंकर खाता थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उमर 26 वर्ष को 56 पोवे अवैध कच्ची शराब( पिंक मार्क ) के साथ कंकर खाता व निरंजनपुर के बीच बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि अभियुक्त रणजीत को 56 पववे अवैध देसी शराब के साथ साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम मैं अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है,