रिपोर्ट पहल सिंह
वांछित चल रहे अभियुक्ततो को पुलिस ने किया गिरफ्तार. लक्सर मुस्तकीम पुत्र रसीद निवासी कासमपुर नवादा थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने तहरीर देकर यासीन व नफीस आदि द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के निर्देश जारी किए, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक हरीश गैरोला कोतवाली लक्सर, कानिo वीरेंद्र सिंह कोतवाली लक्सर, हेo कानिo शूरवीर सिंह कोतवाली लक्सर, कानि o रविंद्र चौहान कोतवाली लक्सर आदि पुलिस गानों की टीम बनाई गई, टीम द्वारा पुलिस के कठिन प्रयासों द्वारा यासीन व नफीस को ज्वालापुर मार्ग पर सेठपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि अभियुक्त यासीन व नफीस को सेठपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त गणो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो बस के ठंडे बरामद किए गए गिरफ्तार अभियुक्त गणो को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,