रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 18 नवंबर को नगर निगम सभागार में उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा अखिल भारतीय गौ संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वरम जी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।कार्यक्रम संयोजक आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने बताया की गौ माता राष्ट्र माता अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।गौ हत्या बंद हो,गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्राप्त हो,केंद्र सरकार कानून बनाए इसके लिए कार्यक्रम में प्रमुखता से आवाज उठाई जाएगी तथा कार्यक्रम के समापन पर गौ भक्तों का सम्मान भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नगर निगम सभागार में प्रातः दस बजे इस कार्यक्रम शुभारंभ होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।