Uncategorized

सांसद प्रवास की पहली बैठक का नारसन में हुआ आयोजन

रिपोर्ट सलीम फारुकी

सांसद प्रवास की पहली बैठक का नारसन में हुआ आयोजन
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलोर विधानसभा के नारसन में सांसद प्रवास के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संजीव राणा ने की मुख्य अतिथि रहे सांसद श्री नरेश बंसल इस कार्यक्रम में आए सभी भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नरेश बंसल जी ने कहा हमें आपस के भेदभाव को बुलाकर इलेक्शन में मिलजुल कर कार्य करना है
और मंगलोर विधानसभा की सीट पर भाजपा का परचम लहराकर एक इतिहास कायम करना है क्योंकि आज तक मंगलोर विधानसभा में हाजी और काजी का ही वर्चस्व रहा है परंतु अबकी बार विधायक भाजपा का ही होगा इसी कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी से राय भी ली गई अब तक मंगलोर विधानसभा में हार का कारण क्या रहा और जीत किस प्रकार दिलाई जा सकती है इसी पर गहन विचार विमर्श हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए कहा इस संकल्प यात्रा में जनता के द्वारा ही स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग पशुपालन विभाग विद्युत विभाग सभी विभाग आपके द्वारा आकर आपकी सभी समस्याओं का समाधान करने की पूरी पूरी कोशिश की जाएगी यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति पवन सैनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद
सोनू धीमान राजीव राणा सुशील गौतम मनोज चौधरी जमीर हसन विकास चौधरी विकास बंसल कविंद्र चौधरी दीपांशु चौधरी स्वराज संदीप करणवाल रजनीश कुमार कनक सिंह अरविंद चौधरी मांगेराम दिनेश सिंह पवार योगेश चौधरी ऋषिपाल बालियां सोनू सचिया अजीत सिंह मोनू कुमार नीटू कश्यप गगन धीमान अशोक भारद्वाज जोगिंदर परमानंद प्रशांत मित्तल शुभम मोदी अजय जैन सुशील राठी सरला देवी जग सिंह चावला सचिन राठी यशवीर सिंह विकास सैनी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *