रिपोर्ट पहल सिंह
एनसीसी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया, लकसर तहसील क्षेत्र के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर मे शनिवार 25 नवंबर 2023 को 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की, कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार एनसीसी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा की एनसीसी कैडेट में चरित्र निर्माण भाईचारा अनुशासन नेतृत्व धर्मनिरपेक्ष व साहस की भावना विकसित करना और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करना ही एनसीसी का उद्देश्य है, इसका पालन करना चाहिए, और सभी को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए, इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें प्रथम स्थान पर दीपांशी द्वितीय स्थान ईशा और तृतीय स्थान नेहा ने अपना हुनर दिखा कर स्थान प्राप्त किया, इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ जो उपस्थित रहे, उनमें है माo विमलेश कुमार शर्मा,सुमित कुमार, जितेंद्र शर्मा, विकास कुमार, कुलबीर सिंह, अशोक कुमार,वीरेंद्र, राकेश गोयल नीरज, लोकेश कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार ऑफिसर आलोक भूषण व NCC दिवस पर भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट कशिश,खुशी, नेहा, वंशिका, वर्षा, निशा,ईशा,दीपांशी, कृष,मोहित, आर्यन, आकाश, अरविंद, सानू, विशु, निशान, गौरव आदि