रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।श्री श्याम मित्र मंडल रजि.रुड़की द्वारा बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव एवं हर महीने की द्वादशी पर होने वाला 24 वां मासिक संकीर्तन बड़े धूमधाम के साथ दुर्गा चौक मंदिर पर मनाया गया,जिसमें भजन उत्सव की शुरुआत मंडल के संरक्षक अमित सिंघल,सुशील शर्मा,रोशन लाल अग्रवाल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल व सचिन शर्मा,पंकज गुप्ता,अनिल माहेश्वरी,प्रेमचंद अग्रवाल,नितिन गोयल, दिनेश तायल,पंकज सिंघल के द्वारा सामूहिक रूप से जोत प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम में कोलकाता से मंगाए गए फूलों से बाबा खाटू श्याम का अलौकिक शृंगार दिल्ली से आई टीम के द्वारा किया गया।भव्य दरबार सजाया गया और श्याम बाबा के लिए इक्कीस किलो का ड्राई फूड का केक सभी श्याम प्रेमियों ने मिलकर काटा गया।पावन छवि मेरठ के विशाल मित्तल और उनकी टीम के द्वारा लगाई गई छप्पन भोग का शाही महा प्रसाद और सभी प्रेमियों के द्वारा अपने-अपने घरों से तरह-तरह के व्यंजनों का लाया गया प्रसाद अन्य व्यंजनों के साथ श्याम बाबा को भोग लगाया गया।कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में शामली से भजन गायक शुभम जैन और रुड़की से दिनेश बजरंगी,सोनिया राणा के द्वारा श्याम बाबा का भव्य गुणगान किया गया,जिसमें श्याम भजनों की धुनों पर सभी श्याम भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।पावन ज्योति में आहुति प्रदान करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन देखी गई और इसके साथ-साथ अपनी अर्जी बाबा के श्री चरणों में लगाने के लिए संस्था के द्वारा रात्रि दस बजे तक अलग से व्यवस्था की गई थी।परेशान लोगों को श्याम बाबा के सामने रोते हुए भी देखा गया।सभी माताओं,बहनों व बच्चों को श्याम बाबा की मोर छड़ी का झाड़ा लगवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।इस दौरान अमित गुप्ता,सुमित सैनी,अनिल मित्तल,संजीव गोयल,सचिन शर्मा,संजय अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,ध्रुव अग्रवाल,योगेश गोयल,विवेक गोयल एडवोकेट,सुभम गोयल,राजेश गुप्ता,आशीष गुप्ता,आशीष गोयल,योगेंद्र गुप्ता,वैभव गुप्ता,दिनेश,पंकज सैनी, आकाश अग्रवाल,राजीव गुप्ता,विनोद गुप्ता,अनिल गोयल,अर्नव गोयल,सतीश गोयल,अनिल कुमार,अमित गुप्ता,शुभम गोयल,अर्जुन गुप्ता,सार्थक गोयल,तुषार गर्ग,राजीव गुप्ता,उमा अग्रवाल,शिवानी शर्मा,प्रिया गोयल,राखी गुप्ता,नेहा अग्रवाल,अन्नू गुप्ता,ज्योति गुप्ता,रीता गुप्ता,कुसुम अग्रवाल,पायल अग्रवाल,मधु गोयल,भारती अग्रवाल,शिवानी शर्मा, सोनम कश्यप,पारुल गोयल,राधा शर्मा,सोनम गुप्ता के साथ-साथ भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।