रिपोर्ट सलीम फारुकी
चैंपियन हेल्थ क्लब मंगलौर की ओर से किया गया बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप व पंजा चैंपियनशिप
मंगलौर रामलीला स्टेज पर
मोहम्मद तालिब पठानपुरा रहे प्रथम स्थान पर वह मोहम्मद नाजिम मुजफ्फरनगर रहे सेकंड स्थान पर
चैंपियन हेल्थ क्लब की ओर से बॉडीबिल्डिंग व पंजा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप बड़ा रोचक रहा बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप में आज देखा गया जो जज ने फर्स्ट सेकंड चुना था उसको पब्लिक ने नकार दिया और जनता ने ही फर्स्ट और सेकंड चुन लिया सिर्फ जजिज को अनाउंसमेंट करना पड़ा फर्स्ट व सेकंड पब्लिक ने चीख चीख कर शोर मचा दिया 6 नंबर 6 नंबर 6 नंबर यानि के 6 नंबर को फर्स्ट घोषित किया जाए और पब्लिक के डिमांड पर जज के फैसले को एक तरफ रखते हुए 6 नंबर यानि के मोहम्मद तालिब पठानपुरा को फर्स्ट घोषित कर दिया गया और फर्स्ट पर जो थे उनको सेकंड नंबर पर घोषित कर दिया गया सेकंड नंबर पर रहे मोहम्मद नाजिम मुजफ्फरनगर जब जजिज से पूछा गया तो उन्होंने अजीब से जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया इसी के साथ 50 और 55 के वेट में पंजा कंपटीशन भी हुआ वहां पर फर्स्ट प्राइज दिया गया दिलशान मोहल्ला पूरा मंगलौर को और सेकंड प्राइस दिया गया उमर अंसारी लालबाडा को बॉडीबिल्डिंग बड़ा रोचक रहा परंतु जनता का बोलबाला रहा