रिपोर्ट महिपाल शर्मा
डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा l
बहादराबाद
हाइवे स्थिति बहादराबाद के जाया मैक्सीवेल अस्पताल में रावली महदूद निवासी रूपा पत्नी अक्षय को बीते 27 नवंबर को अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था, भर्ती के समय अस्पताल प्रबंधन ने अक्षय को आश्वासन दिया था कि अस्पताल में सभी आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध है, जिस पर परिजनों ने प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करा दिया l लेकिन आज सुबह प्रसूता रूपा की डिलीवरी के समय मौत हो गई l
रूपा की मौत की खबर मिलते ही मृतका के ससुराल व मायके वाले तथा ग्रामीण अस्पताल में जमा हो गए और महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, परिजनों का कहना था कि डॉक्टर ने उन्हें आखरी समय तक भी कोई बात नहीं बताई, अगर रूपा की तबियत इतनी ही ख़राब थी तो उन्हें बताओ देना चाहिए था वे उसे किसी अन्य अस्पताल में भर्ती करा देते , लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें अँधेरे में रखा जिस कारण रूपा की मौत हो गई है l
हंगामे की सूचना पर बहादराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को कार्यवाई का आश्वासन देकर मामले कि शांत कराया l सूचना है कि पुलिस मामले को रफा दफा करा दिया है l जबकि जया मैक्सीवेल अस्पताल में डिलीवरी के समय प्रसूताओं की मौत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहाँ डिलीवरी के दौरान महिलाओं की मौत हो चुकी है l