Uncategorized

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत शाह विलायत साहब का उर्स मुबारक बड़े धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट सलीम फारुकी

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत शाह विलायत साहब का उर्स
मंगलौर मोहल्ला किला स्थित हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ हजरत शाह विलायत दरगाह के सज्जादा नशीन शाह वकार चिश्ती ने बताया यह दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है यह उर्स दो दिन तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है उर्स में सभी धर्म के लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं और अपनी मन्नतें पूरी होने पर लंगर करते हैं वह चादर पोशी करते हैं अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार योगदान भी करते हैं जैसे चावल हवा जलेबी मिठाई आदि हेसियत के तौर पर आकर सभी आने वाले जायरीनों को लंगर खिलाकर सवाब हासिल करते हैं उर्स में हजारों की तादाद में जायरीन भाग लेते हैं 2 दिन के उर्स में हजारों जायरीन हर साल आते हैं और अपनी अपनी मन्नतें पूरी होने पर चादर पोशी करते हैं उर्स मैं हर साल यहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर गण मान्य व्यक्ति भाग लेते हैं इस साल भी उर्स में मुख्य अतिथि के तौर पर रहे आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील अहमद व
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के विकास सैनी
नगर पालिका अधिशासी
अधिकारी मोहम्मद कामिल

उबैदुर रहमान मोंटी सैयद अकबर अली बिल्डर एडवोकेट सलीम अंसारी समाजसेविका तलत परवीन शाहनवाज सूफी मेहरबान अंसारी कारी जुल्फिकार अजय किशोर पप्पू अनीस अहमद पूर्व जिला पंचायत कारी मेहरबान हाजी लताफत काजी खालिद भाई शददु जमीर हसन अंसारी राहत काजमी सैयद निजामुद्दीन मास्टर सलीम खान इमरान अंसारी युसूफ कससार भाई सुकखा अब्बासी डॉक्टर तस्लीम फारुकी अदील फारूकी एहसान उल हक पप्पू पटवारी और तमाम खादिम आदि मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *