Uncategorized

लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कैंप कार्यालय पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की ली बैठक में अनेक विषयों पर किया विचार विमर्श

इमरान देशभक्त/सपना चौहान
रुड़की।वरिष्ठ पत्रकार एवं खानपुर के लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने गंग नहर किनारे स्थित अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली,जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी।विधायक उमेश कुमार शर्मा जहां अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर लगातार कार्यरत हैं,वहीं विगत दो वर्षों से उनके सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य भी लोगों की जुबां पर है।उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन पर समर्थकों तथा क्षेत्रीय जनता का हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है,जिसे लेकर पिछले कई महीनों से उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपने समर्थकों एवं जनता का मन टटोलना शुरू कर दिया है,इसी दिशा में कल कैंप कार्यालय पर बुलाई गई कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की बैठक में यह तो तय हो गया है कि विधायक उमेश कुमार शर्मा 2024 के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में है,जिसे लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतरने के साथ ही चुनाव जीतने के भी टिप्स दिये तथा बुथ स्तर पर कमेटी बनाकर मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र लंबे समय से राजनीति रूप से उपेक्षित रहा है और यहां बड़ी समस्याएं लोगों के सामने लंबे समय से बनी हुई है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने बुथों पर कार्यकर्ताओं के नामों की सूची बनाकर शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराएं।इस बीच कार्यकर्ताओं के सुझाव भी बैठक में लिए गए एवं लोकसभा चुनाव को जीतने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।विधायक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कल 3 दिसंबर को प्रातः भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी का रुडकी नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है तथा दोपहर बाद ऋषिकुल मैदान में भी मोहम्मद शमी युवाओं के साथ विश्व कप के अनुभव को साझा करेंगे।उन्होंने बताया कि उनके निमंत्रण पर क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रुड़की व हरिद्वार पहुंच रहे हैं,जिसमें क्रिकेट के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को वह अपने अनुभव शेयर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *