रिपोर्टर सोमवीर सैनी
मजदूर की ई-रिक्शा पर की जा रही कार्रवाई प्रशासन को नज़र नही आ रहे ओवरलोड मिट्टी के डंपर
रुड़की:- नेशनल हाईवे एनएच 334 पर लगातार बेखौफ होकर मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर पूरा दिन ओवर स्पीड में दौड़ रहे हैं जिनको देखने वाला कोई नहीं हे परिवहन विभाग की टीम व क्षेत्रीय परिवहन रुड़की कुंभकरण की नींद सोया हैं एक और देखा जा रहा है की गरीब और मजदूर ई रिक्शा चालकों पर आरटीओ के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है लेकिन ओवरलोड डंपर क्या किसी अधिकारी को नहीं दिखाई दे रहे जो पूरा दिन रुड़की बाईपास नेशनल हाईवे 334 पर दौड़ रहे हैं आखिर ऐसा क्या कारण है जो आरटीओ की टीम इन ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं एक और ई-रिक्शा जो कि पूरा दिन मेहनत करके ₹400 ₹500 रुपये रोज कामाते हैं उन पर आरटीओ के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है लेकिन दूसरी ओर रुड़की बाईपास नेशनल हाईवे 334 पर बेखौफ होकर मिट्टी से भरे ओवरलोड डफर दौड़ रहे हैं रुड़की क्षेत्रीय परिवहन विभाग खामोश बैठा है जब इस मामले को लेकर मीडिया के माध्यम से बात की गई तो रुड़की आरटीओ कर्मचारियों के द्वारा बताया गया की हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और साथ ही आरटीओ की टीम ई रिक्शा के चालान करते नजर आए वहीं दूसरी ओर बात करें गरीब मजदूर की ई रिक्शा दिखाई देगी मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर नहीं दिखाई दे रहे