रिपोर्ट पहल सिंह
अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त क़ो किया गिरफ्तार, लक्सर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने के लिए नशा( अवैध कच्ची शराब / स्मैक / चरस /गांजा आदि ) तसकरो के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिनका अनुपालन करते हुए थाना अध्यक्ष खानपुर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, हेड कांस्टेबल शूरवीर थाना खानपुर, कांस्टेबल सुनील थाना खानपुर आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा 02,12,2023 की रात्रि को चेकिंग के दौरान ग्राम दल्लवाला से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त भूपेंद्र पुत्र अतर सिंह निवासी दल्लवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान अभियुक्त भूपेंद्र को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दल्लवाला से गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना खानपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है,