रिपोर्ट मनोज वर्मा
बागेश्वर धाम ग्राम गढा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में लक्सर हरिद्वार के बने दोनो परचेधारी पहुंचे बागेश्वर धाम पेशी करने के लिए एवम वहा के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिले मनोज वर्मा तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष और हरीद्वार में भी दिव्य दरबार लगाने की करी विनती महाराज़ जी ने समय आने पर करने का दिया वचन और आश्वाशन और साथ ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी की तारीफ करी एवं उनके द्वारा टनल मे फंसे श्रमिकों की जान बचाने को सराहा और उन्हें हिंदू राष्ट्र
की तरफ अग्रसर एवं संकल्पित बताया और काबिल मुख्यमंत्री बताया
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लक्सर के बने दोनों परचे जो इत्तेफाक से सगे भाई बहन है जिनमें से एक का पर्चा हाल ही में देहरादून मे लगे दिव्य दरबार में 4 फरवरी को बना था जो तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने पूजय गुरु जी को यह बताया तो वह ठहाका लगाकर हसे और आशिर्वाद दिया उन्होंने उत्तराखंड के बद्रीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा को बहुत मनोरम बताया जो हाल ही में उन्होंने की थी उत्तराखंड आगमन पर और उत्तराखंड की बहुत बहुत तारीफ की पर्चा धारी दोनो भाई बहनों के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के साथ दर्जनों लोग पहुंचे धाम में और बागेश्वर धाम में अर्जी लगाई एवं पेशी की एवम अलौकिक धाम का आशीर्वाद लिया