Uncategorized

लक्सर हरिद्वार के बने दोनो परचेधारी पहुंचे बागेश्वर धाम

रिपोर्ट मनोज वर्मा

बागेश्वर धाम ग्राम गढा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में लक्सर हरिद्वार के बने दोनो परचेधारी पहुंचे बागेश्वर धाम पेशी करने के लिए एवम वहा के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिले मनोज वर्मा तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष और हरीद्वार में भी दिव्य दरबार लगाने की करी विनती महाराज़ जी ने समय आने पर करने का दिया वचन और आश्वाशन और साथ ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी की तारीफ करी एवं उनके द्वारा टनल मे फंसे श्रमिकों की जान बचाने को सराहा और उन्हें हिंदू राष्ट्र
की तरफ अग्रसर एवं संकल्पित बताया और काबिल मुख्यमंत्री बताया
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लक्सर के बने दोनों परचे जो इत्तेफाक से सगे भाई बहन है जिनमें से एक का पर्चा हाल ही में देहरादून मे लगे दिव्य दरबार में 4 फरवरी को बना था जो तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने पूजय गुरु जी को यह बताया तो वह ठहाका लगाकर हसे और आशिर्वाद दिया उन्होंने उत्तराखंड के बद्रीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा को बहुत मनोरम बताया जो हाल ही में उन्होंने की थी उत्तराखंड आगमन पर और उत्तराखंड की बहुत बहुत तारीफ की पर्चा धारी दोनो भाई बहनों के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के साथ दर्जनों लोग पहुंचे धाम में और बागेश्वर धाम में अर्जी लगाई एवं पेशी की एवम अलौकिक धाम का आशीर्वाद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *