मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन l
बहादराबाद 7 दिसंबर ( महिपाल )
उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसियेशन के प्रान्तीय स्तर से मिनिस्टीरियल कार्मिकों की लम्बित 21 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण हेतु विभिन्न पत्राचार एवं शासन स्तर पर वार्ता के माध्यम से दीर्घ अवधि से लगातार अनुरोध किया जा रहा है। उक्त प्रेषित मांग पत्र के कतिपय न्यायोचित बिन्दुओं पर पूर्व में अपर मुख्य सचिव एवं सचिव स्तर पर हुई वार्ताओं में सहमति भी बनी है। जिनका विधिवत् शासन द्वारा कार्यवृत्त भी जारी किया गया है। परंतु खेद के साथ आपको अवगत कराना पड़ रहा है, कि फैडरेशन के मांग पत्र के जिन बिन्दुओं पर पूर्व में समझौता / सहमति बनी थी, जिसमें मुख्य रूप से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 22 वर्ष करने तथा पदोन्नति में पात्रता हेतु शिथिलीकरण की सुविधा पुनः निरन्तर बहाल करने की मांग पर सचिव (कार्मिक) स्तर पर सम्पन्न हुई दिनांक 21.09.2023 की बैठक के निर्गत कार्यवृत्त में पूर्व निर्णय के विपरीत दर्शाते हुये पुनः समीक्षा की बात कही गयी है। इसी प्रकार शासन स्तर पर बनी सहमति के अन्य विन्दुओं पर भी अभी तक शासनादेश जारी नहीं हो पाये है। उक्त स्थिति में प्रदेश के मिनिस्टीरियल कार्मिकों में भारी आकोष को देखते हुये फैडरेशन को चरण बद्ध आन्दोलन का निर्णय लेने हेतु बाध्य होना पड़ा है। जिसकी विधिवत् सूचना फैडरेशन द्वारा आन्दोलन नोटिस, दिनांक 30 नवंबर को शासन को प्रेषित की जा चुकी है। वर्तमान में फैडरेशन द्वारा घोषित चरणबद्ध आन्दोलन के प्रथम चरण में दिनांक 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रदेश के समस्त जनपदों में गिनिस्टीरियल कार्मिकों द्वारा प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप काली फीती बांध कर गेट मिटिंग आयोजित कर जनजागरण का सफल अभियान सम्पन्न किया जा चुका है, घोषित आन्दोलन के द्वितीय चरण में आज समस्त जनपदो में मिनिस्टीरियल कार्मिकों द्वारा शान्तिपूर्वक धरना / प्रर्दशन आयोजित कर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से 21 सूत्रीय मांग पत्र संलग्न कर आपको इस निवेदन के साथ प्रेषित किया जा रहा है, कि जिन न्यायोचित मांगों पर शासन स्तर पर हुई वार्ताओं में पूर्व में सहमति बन गयी थी, पर कार्यवाही नही हुई जिस कारण आज जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया आजके धरने प्रदर्शन कार्यक्रम में सईद अहमद जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा जिलामन्त्री , अनिल चौधरी प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार कुलदीप बिष्ट प्रदेश अध्यक्ष राजकीय मुद्रण लिथो प्रेस , इमरान अंसारी प्रदेश महामंत्री, ग्राम विकास, विपिन कुमार मण्डलीय महामन्त्री गढ़वाल मण्डल मनोज नवानी जिला अध्यक्ष उत्तराँचल पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल रेशम सिंह, अनिल रवि, योगेश कुमार ,यशवीर सिंह बिष्ट, नीरज त्यागी, मेहुल शर्मा, सजय सागर, आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे