Uncategorized

चोरी का बैटरा सहित बैटरा चोर गिरफ्तार,

रिपोर्ट पहल सिंह

चोरी का बैटरा सहित बैटरा चोर गिरफ्तार, लक्सर अनुज कुमार सैनी पुत्र राकेश सैनी निवासी ग्राम झीवरहेडी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने लक्सर थाना कोतवाली में एक लिखित तहरीर देखकर बताया कि चोर द्वारा जेo सीo बीo का बैटरा चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, जिस पर लक्सर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 1023 / 2023 धारा 379 आईपीएस पंजीकृत कर लिया गया, घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा तत्काल घटना के अनावरण के लिए उप निरीक्षक लोकपाल परमार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें वo उo निo मनोज गैरोला कोतवाली लक्सर, उo नि o लोकपाल परमार चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, कनिo अनूप पोखरियाल कोतवाली लक्सर, कनिo टीकम सिंह कोतवाली लक्सर आदि पुलिस कर्मचारी गणों की टीम बनाई गई, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई गई / कड़ी सुराग रस्सी पतार रसी व मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उक्त क्रम में दिनांक 7.12.2023 को अभियुक्त नासिर निवासी नन्हेंड़ा अनंतपुर को चोरी का एक बैटरा के साथ व चोरी में प्रयुक्त महिंद्रा कार सफेद रंग यूo केo 08टी 6012 के साथ गिरफ्तार किया गया,एसo आईo लोकपाल परमार ने बताया कि अभियुक्त नासिर को चोरी के बैटरा व चोरी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधी धाराओं में दाखिल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *