रिपोर्ट महिपाल शर्मा
स्काउट/गाइड का मूलमंत्र ही सेवा भाव है, इसका उद्देश्य इसका उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है यह विचार भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के राज्य स्तरीय जांच परीक्षा शिविर के पांच दिवसीय शिविर के समापन सभा में राहों के अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा व्यक्त किए गए।
संस्था के जिला सचिव राजेश सैनी ने बताया कि दिनांक दिनांक 4 दिसंबर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक राज्य स्तरीय जांच परीक्षा का आयोजन जैन इंटर कॉलेज शेरपुर रुड़की में आयोजित किया गया आज समापन अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया और उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि स्काउट गाइड का मूल उद्देश्य ही सेवा भाव है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इस शिविर की पूर्व संध्या पर कल कैंप फायर का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जैन समाज के अध्यक्ष एवं जैन इंटर कॉलेज शेरपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन जी उपस्थित रहे।जांच शिविर में बच्चे स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी, सेल्यूट करना, बाया हाथ मिलाना, स्काउट गाइड चिन्ह, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रीय एवं भारतीय स्काउट गाइड झंडा, अंतरराष्ट्रीय झंडा, आग जलाना, बुझाना, कंपास की जानकारी, नक्शा बनाना, पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, बीपी 6, स्वास्थ्य के नियम, गांठे एवं बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना एवं राज्य पुरस्कार के 6 दक्षता पदों की परीक्षा से गुजर रहे हैं ।इस पांच दिवसीय परीक्षा में सफल होने पर बच्चों को राज्य स्तरीय गवर्नर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा इस शिविर में जनपद हरिद्वार के 268 बच्चे प्रतिभा कर रहे हैं जिसमें 109 स्काउट एवं 159 गाइड प्रतिभाग कर रही है।
यह शिविर प्रादेशिक संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, शिविर में प्रादेशिक संस्था द्वारा नियुक्त शिविर संचालक श्री सोमनाथ पोस्ती, प्रादेशिक संगठन आयुक्त बी0एस0 बिष्ट, राकेश भारती, नरेश चंद बिंद, रूप चंद्र लाखेड़ा, पूनम रानी शर्मा, राजरानी शर्मा, सुमेघा आहूजा, पूर्वेंद्र कुमार शर्मा, अहसानुद्दीन, जितेंद्र सिंह पुंडीर, ललित मोहन जोशी, अल्पना मेहता, डॉक्टर शगुन सिंह, शशि जैन आदि परीक्षक नियुक्त किए गए है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ऋषि पाल सैनी से बताया कि यह शिविर आवासीय है जिसमे जनपद हरिद्वार के समस्त स्काउट,गाइड के बच्चे अपने शिक्षको के साथ प्रतिभाग कर रहे है ।जनपद से चंद्रपाल सिंह, रविंद्र रोड,आदेश सेमवाल, राजेश चंद्र, पदम सिंह, मैंनपाल सिंह,रश्मि गुप्ता, मेनका, नीलम, लीना, सपना, नीतू शर्मा, दीपा, सोनिया, पूजा, अर्चना पाल ,सानू भट्ट, मोनिका, किरणबाला, आशा पाटील ,योशिता यादव, दीपा यादव, गीता ,मंजू देवी, सारिका सैनी, बोहती देवी, लीला, पूनम, पूनम सैनी, सुकून सिंह, नैना आदि स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं।
राजेश सैनी
जिला सचिव
हरिद्वार