रिपोर्ट सलीम फारुकी
विधायक उमेश कुमार का फूंका पुतला
रुड़की लंढौरा खानपुर विधायक उमेश कुमार का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ इस अश्लील वीडियो के वायरल होने के उपरांत लंढौरा वासियों ने गुस्से में आकर लंढौरा चौक पर विधायक उमेश कुमार का पुतला फूका और उमेश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए जनता का कहना है सरकार इनसे जल्द से जल्द इस्तीफा की मांग करें क्योंकि वीडियो में विधायक आपत्तिजनक अवस्था में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं वीडियो मे आवाज भी साफ सुनाई दे रही है इस अश्लील वीडियो के उपरांत जनता में रोश है यह हरकत दंडनीय है माफी के काबिल नहीं है उधर उमेश कुमार ने वीडियो को फर्जी बताते हुए फोरेंसिक जांच की मांग की है अब क्या झूठ और क्या सच यह तो जांच के बाद ही खुलासा होगा