Uncategorized

जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के 13 वें दिवस में प्रतियोगिताओं का आयोजन

जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के 13 वें दिवस में प्रतियोगिताओं का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है, जिसमे अण्डर 14, 17 एवं 19 (बालिका) आयु वर्ग में वाॅलीबाल एवं कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे परिणाम निम्नवत् रहें।
अण्डर-14 आयु वर्ग में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखण्ड लक्सर की टीम प्रथम, विकासखण्ड रूड़की द्वितीय एवं विकासखण्ड भगवानपुर की टीम ने जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-17 आयु वर्ग में आयोजित वाॅलीबाॅल की प्रतियोगिता में विकासखण्ड बहादराबाद एवं नारसन क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं, वहीं विकासखण्ड रूड़की की टीम ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया।

     कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री कर्णपाल, श्री हेमन्त, श्री मुकेश, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग के अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक, ब्लाॅक कमाण्डर, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *