रिपोर्ट पहल सिंह
चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार , लक्सर जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगने व पुरानी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए अल्टीमेट पर काम करने के लिए लक्सर पुलिस द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम में एस एच ओ राजीव रौथान, वo उo निo मनोज गैरोला, उo निo अंकुश अग्रवाल, उo निo दीपक चौधरी, उo निo हरीश गैरोला, हेo कानिo रियाज अली, हेo कानिo पंचम प्रकाश, हेo कानिo भूपेंद्र सिंह, हेo कानिo शूरवीर, कानिo किशोर, कानिo टीकम सिंह चौहान, कानिo रविंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मचारी गणों की टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर कुआं खेड़ा चेक पोस्ट के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की गई बाइक के साथ दबोचा गया, दोनों अभियुक्त से पूछताछकरने पर अपना नाम साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया अभियुक्तो ने उक्त मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर चोरी की अन्य नौ बाइक भी बरामद की गई, बरामद की गई मोटरसाइकिलों का विवरण इस प्रकार है,1मo अo संo 1038/23 से संबंधित मोo साo,2-मुo अo संo 1040/2023से संबंधित मोo साo स्प्लेंडर प्लस,3-मुo अo संo 1041/2023 से संबंधित मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो,4-मुo अo संo 1044/2023 धारा 379 / 411 भादवी से संबंधित मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना,5- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस 05, 6- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की गई वाहन चोरों के और गिरोह पर भी पुलिस की है नजर जल्द आ सकते हैं गिरफत में हरिद्वार पुलिस की तपतोड़ कार्रवाई पर दुपहिया वाहन चोरों के हौसले हुये परस्त,