Uncategorized

एल्पाइन स्कूल के फैज खान ने डबल गोल्ड मेडल जीता। जलालाबाद 09 दिसम्बर

रिपोर्ट शराफत खान

एल्पाइन स्कूल के फैज खान ने डबल गोल्ड मेडल जीता।
जलालाबाद 09 दिसम्बर
एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के अन्तिम दिन शनिवार को विभिन्न खेलों के फाइनल मैच खेले गये।कबडडी मे अरावली हाऊस ने रोमांचक मुकाबले मे नीलगिरी हाऊस को हराकर प्रतियोगिता जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।जबकि रस्सा खींच प्रतियोगिता में शिवालिक हाउस विजेता रहा।विजेताओ को अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह व शामली के उपजिलाधिकारी विनय प्रताप भदोरिया ने गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षा के साथ खेलो का भी जीवन में अपना महत्व है शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल छात्र-छात्राओ खेल के क्षेत्र मे भी कड़ी मेहनत करने से निश्चित ही सफलता मिलेगी।प्रतियोगिता मे दूसरे व तीसरे स्थान पर आये छात्रो से उन्होंने कहा कि खेल मे दूसरे व तीसरे स्थान से निराश नही होना खेल मे स्थान का कोई महत्व नही होता है महत्व अपने किये 100 प्रतिशत प्रयास का होता है।प्रतियोगिता के डिस्क थ्रो के साथ गोला फेंक मे भी कक्षा 12 के छात्र फैज खान ने डबल गोल्ड मेडल जीतकर सभी का मन मोह लिया।लॉन्ग जंप मे नीलगिरी हाऊस के आयुष ने प्रथम,जैवलीन थ्रो मे लव,केशव व कन्हैया ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।रस्सी खींच में शिवालिक हाउस ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता।लडको की 400 मीटर दौड़ में आतिफ खान व लड़कियों मे अवन्तिका ने गोल्ड जीता।स्कूल पीटीआई करण सिंह एवं अंजू पुंडीर इस तीन दिवसीय खेल उत्सव की कमान संभाले हुए थे।खेल आयोजन मे स्कूल प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा व कोऑर्डिनेटर नीरज कोशिक भी उपस्थित रहे।सुनील वीर,रुद्रांश,लक्ष्य वत्स,विशाल वालिया,अंकित पुंडीर,विदित शर्मा प्रज्ञा लक्ष्मी प्रीति नेहा सैनी साक्षी आदि का पूर्ण सहयोग रहा।विद्यालय परिवार की तरफ से प्रतियोगिता मे भाग लेन वाले छात्र छात्राओ व स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *