रिपोर्ट दिनवाज सिद्दीकी
देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के जिला कार्यालय हरिद्वार के ग्राम हकीमपुर तुर्रा में संगठन के जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप सैनी ने संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी, प्रदेश महासचिव मास्टर पप्पन कश्यप,आशीष सैनी,पंकज पाल धनगर, पंडित आशीष शर्मा,डॉ रंजन पाल धनगर, मास्टर प्रवेश कश्यप से विचार विमर्श के उपरांत जिला कार्यकारणी हरिद्वार विस्तार करते हुए सर्व समाज के सभी सम्मानित समाजसेवियों को महत्वपूर्ण पदाधिकारी नियुक्त किया गया जिसमें जिला हरिद्वार में जिला महासचिव रोहित पाल धनगर,प्रदीप सैनी,जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप,मा०अंकित पाल,मोहित सैनी,अमित सैनी, अनित सैनी,अतुल सैनी,अनुज पाल,अमित चौहान, सुरेंद्र उनियाल, गौरव शर्मा,इ०सितेंद्र सैनी, जिला सचिव डॉक्टर अक्षय कुमार,सुनीत पाल,धर्मवीर प्रजापति,आकाश शर्मा,इ०विक्रम सैनी,अक्षय सैनी,राहुल प्रजापति, प्रवेश सैनी,जिला संगठन मंत्री वीर बहादुर सैनी,प्रवीण कुशवाह,हिमांशु कांगड़ा, अंकित सैनी,शेखर सैनी,इ०दीपक प्रजापति,अनिकेत सैनी, ओमकार कटारिया सोमपाल धनगर, विशाल कुमार
जिला मीडिया प्रभारी-बबलू सैनी के रूप में नियुक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी ने सभी नियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से संगठन और सर्व समाज को संगठित और जागरूक करने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि जल्द ही देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।