Uncategorized

आजादी के 77 साल बाद भी ग्राम कोटा मुरादनगर क्षेत्र की जनता नदी के पुल का निर्माण ना होने से परेशान

रिपोर्ट यतेंद्र सैनी

आजादी के 77 साल बाद भी ग्राम कोटा मुरादनगर क्षेत्र की जनता नदी के पुल का निर्माण ना होने से परेशान

पिरान कलियर से बिहारी गढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर बालाजी मंदिर माजरी चौक से ग्राम कोटा मुरादनगर की ओर रतमऊ नदी बहुत लंबे समय से बह रही है इस नदी पर पुल अभी तक नहीं बना है क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रही है रतमऊ नदी बरसात की मौसम में इतना विकराल रूप धारण कर लेती है की रास्ते पर आवा जाहि बंद हो जाती है ।स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं यदि किसी कारण से अचानक कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो इस रास्ते से शहर में चिकित्सा के लिए नहीं पहुंच पाता है। क्षेत्र की जनता ने काफी प्रयास किया लेकिन आज तक भी पुल की सुविधा से वंचित है। किसान अपनी फसलों को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से शहर तक नहीं पहुंच पाता है और कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है की कुछ शरारती तत्व इस नदी के पुल का निर्माण न होने के कारण से क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे देते हैं । ग्राम कोटा मुरादनगर के पूर्व प्रधान मोहम्मद संवाद अली का कहना है की काफी लंबे समय से इस नदी के पुल के निर्माण के लिए दिनांक 29/11/2019 को लगभग 46 लाख रुपया प्रथम चरण का सरकार की तरफ से स्वीकृत किया गया लेकिन आज तक भी पुल का निर्माण नहीं हुआ है। बीडीसी इब्राहिम अहमद प्रतिनिधि ग्राम कोटा मुरादनगर का कहना है की सभी सरकारों को कई वर्षों से देखा जा रहा है लेकिन सभी सरकार, इस क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव करते आ रही है क्षेत्र की जनता ने इस बार मन बनाया है की आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ।वर्तमान विधायक इंजीनियर रवि बहादुर से भी क्षेत्र की जनता ने अनुरोध किया है कि आप रतन नदी के पुल के निर्माण कार्य में क्षेत्र की जनता का सहयोग प्रदान करें। पूर्व प्रधान संवाद अली इब्राहिम बीडीसी कोटा मुरादनगर, उस्मान नावेद ,आशीष सैनी ,मुजम्मिल आसिफ ,मुस्तकीम शमशाद शेर अली, अनिल कुमार सैनी, सुभाष सैनी मास्टर ,अयूब जावेद ठेकेदार ,सर्वेश ठेकेदार आदि इस प्रदर्शन में सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *