रिपोर्ट पहल सिंह
न्यायालय के आदेश पर सात वारंटीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शत प्रतिशत तमिल किए जाने हेतु निर्देश जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह छापेमारी कर न्यायालय के आदेश पर 1- नीरज पुत्र नंदराम निवासी ग्राम गदर जुड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार,2- नंदराम पुत्र नाथन निवासी गदर जुड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार 3- नीटू पुत्र आसाराम निवासी मुंडा खेड़ा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 4- लकी उर्फ़ लोकेश पुत्र इंदर सिंह निवासी ग्राम प्रीतपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 5- नसिर पुत्र वसीम निवासी ग्राम ऐथल कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 6- फूल सिंह पुत्र सूरजा निवासी सिमली थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 7- संदीप पुत्र अजब सिंह निवासी सेठपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार सात वारंटी को गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि नयायलय के आदेश पर सात वारंटी को गिरफ्तार किया गया है जिनक़ो आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल है रहे, उप निरीक्षक लोकपाल परमार कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक अंकुश अग्रवाल कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह कोतवाली लक्सर, हेo कानिo अरविंद भाटी कोतवाली लक्सर, हेo कानिo शूरवीर कोतवाली लक्सर, कानिo सतपाल राणा कोतवाली लक्सर, कानिo रविंद्र चौहान कोतवाली लक्सर आदि पुलिस कर्मचारी गण शामिल रहे,