रिपोर्ट शराफत खान
अमित अग्रवाल उर्फ बंटी बने जिलाध्यक्ष श्री विद्याभूषण मधुर स्मृति ट्रस्ट मुजफ्फरनगर
12 दिसम्बर मुजफ्फरनगर श्री विद्याभूषण मधुर स्मृति ट्रस्ट मुजफ्फरनगर की बैठक मेरठ रोड स्व: विद्याभूषण पूर्व मंत्री जी के आवास पर राष्टीय अध्यक्ष हरीश भूषण की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसमे ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से मुजफ्फरनगर निवासी वरिष्ट समाजसेवी अमित अग्रवाल उर्फ बंटी को ट्रस्ट का राष्टीय महासचिव के साथ साथ जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर घोषित किया गया , राष्टीय अध्यक्ष हरीश भूषण ने कहा कि अमित अग्रवाल उर्फ बंटी को ट्रस्ट मे दो जिम्मेदारी सोपी गई है जिससे वो प्रदेश एवं अन्य राज्यो में भी संगठन का विस्तार कर सके ,नवनियुक्त राष्टीय महासचिव एवं जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी ने कहा कि हम बचपन से बाबू जी के बारे बड़े बुजुर्गो से बहुत सुना करते थे किस प्रकार स्व:मंत्री जी के दरबार से कोई भी पीड़ित कभी खाली हाथ नहीं लोटा, वे हमेशा सबके दुख सुख में साथ खड़े होते थे , उनकी नजर में जात पात धर्म अमीर गरीब कोई मायने नहीं रखता था वे सबको एक समान समझकर सम्मान देते थे , सभी राजनीतिक दलों के लोग उनकी दूरगामी राजनीतिक सोच का लोहा मानते थे , ऐसी महान सख्सियत के शुद्ध विचारो को आगे बढ़ाते हुए इंसानियत , आपसी प्यार मोहब्बत,भाईचारा को कायम करने के लिए सदैव प्रयास करता रहुगा , ओर स्व: मंत्री के सपने को पूरा करने का काम संगठन मजबूती के साथ करेगा , इस अवसर पर मनोज सौदाई एडवोकेट, अंग्रैजपाल सिघलं, अरविन्द शर्मा मेरठ, कमल सिंह प्रजापति, यासीन खान , मो० हसनैन, शिवकुमार पाल , रमन मित्तल आदि ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी को शुभकामनाएं दी