Uncategorized

पांच दिवसीय कैंप में सैकड़ों लोगों को निशुल्क लगाए गए कृत्रिम अंग,समाजसेवी सचिन गुप्ता का रहा विशेष योगदान

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।रोटरी क्लब-रुड़की द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंगों को लगाने के लिए पांच दिवसीय कैंप होटल लोटस में लगाया गया था,जिसमें 213 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए तथा सभी को कृत्रिम हाथ व पैर लगाए गए।29 बच्चों को कैलीपर लगाए गए और जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई।पांच दिवसीय कैंप का सभी जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरी करने के बाद आज समापन कर दिया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि मोहम्मद सुल्तान,अपर जिला जज/फास्ट ट्रैक स्पेशल पोक्सो कोर्ट,रुड़की रहे,जिनका जिनका संस्था के सदस्य द्वारा गर्म जोशी से सम्मान किया गया।संस्था के द्वारा प्रयास किया गया कि जिन लोगों के जीवन में दुर्घटना में अपने हाथ या पैर गंवा चुके हैं,उनके जीवन में फिर से उनको एक आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन की एक नई शुरुआत करें।हम किसी के जीवन में फिर से खुशियां लेकर आये और बहुत हद तक हमारी वह कोशिश कामयाब हुई।उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया गया,जिन्होंने सुबह से शाम तक अपनी सेवाएं कैंप में दी गई।उनका भी आभार व्यक्त किया गया,जिन्होंने कैंप तक जरूरतमंद लोगों को ले कर आये।मीडिया के सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कहा कि आम जनमानस तक हमारे कैंप की जानकारी लोगों तक उपलब्ध करवाई।भविष्य में भी हमारा प्रयास होगा कि जो भी जन मुद्दों के विषय हो उन पर काम कर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जाए।वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा
भविष्य में भी जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच लगातार उपलब्ध रहेंगे तथा जन सेवा में निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे।इस अवसर पर सुभाष सरीन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरलाल शास्त्री,पूजा नंदा, ओमप्रकाश सेठी,समाजसेविका पूजा गुप्ता,पंकज नंदा,रितु कांडयाल व सलमान फरीदी आदि बड़ी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *