Uncategorized

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम ने दिलनवाज सिद्दीकी को मीडिया परभारी के पद से नियुक्त किया

आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के हरिद्वार जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन ग्राम सालियर में किया गया मीटिंग में जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम ने किसनेों को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के कंधे से कंधा मिलाकर चलने आह्वान किया सभी की सहमति से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम ने दिलनवाज सिद्दीकी को मीडिया परभारी के पद से नियुक्त किया पता: शाहपुर भगवानपुर मैं बनाया गया हैं भाई को अपने नियुक्त पत्र सौंपकर अपनी ज़िम्मेदारी से कार्य करने का आरक्षण दिया है! दर्जनों लोगो को सदस्य्ता ग्रहण करायी । इस मोके पर फुरकान उत्तराखंड प्रदेश प्रचार मंत्री* दीपक कुमार सचिन कुमार नौसाद अली रोहित अमजद अली, सोहन प्रधानजी, सुभाष कटारीय समीर अली सद्दाम युवा मंडल सचिव *आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ** जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *