रिपोर्ट सराफत खान
नगर को मिली जल पाइपलाइन लीकेज से राहत
नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष के सख्त रवैये को देखकर लीकेज ठेकेदार हुआ चुस्त
मुजफ्फरनगर। गत वर्षो की भांति शीतकालीन सत्र में जल पाइपलाइन में प्रेशर अधिक हो जाने के कारण पाइपलाइन लीकेज हो जाती हैं जिस कारण नगर में जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज हो जाने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और अधिशासी अधिकारी के सख्त रवैये के बाद लीकेज को ठीक करने वाले लीकेज ठेकेदार हरकत में आ गए और नगर की सड़कों पर जगह-जगह हो रही लीकेज को रिपेयर करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है जहां रात्रि में भी ठेकेदार द्वारा लेबर लगाकर लीकेज रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। लीकेज रिपेयरिंग के बारे में जब वार्ड सभासदो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में लीकेज का कार्य किया जा रहा है और सभी लीकेज को ठेकेदार द्वारा ठीक कर दिया गया है वार्ड 25 के सभासद राजीव शर्मा ने बताया कि आए दिन वार्ड में लीकेज की समस्याएं उत्पन्न हो रही है मगर ठेकेदार द्वारा युद्धस्तर पर रिपेयरिंग का कार्य कराया रहा है सभी लीकेज ठीक कर दी गई है क्योंकि सर्दियों में पानी का प्रेशर ज्यादा होता है और पानी का प्रयोग भी काम किया जाता है जिस कारण पाइपलाइन लीकेज हो जाती है मगर ठेकेदार द्वारा सभी लीकेज पाइपलाइन को ठीक कर दिया गया है वहीं वार्ड 7 से सभासद मोहम्मद खालिद की माने तो उनके वार्ड में भी सभी लीकेज की समस्याएं ठीक कर दी गई है वह लीकेज रिपेयरिंग के कार्य से संतुष्ट नजर आए।