Uncategorized

देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में निर्विरोध व सर्व सम्मति से चुने गये

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में निर्विरोध व सर्व सम्मति से चुने गये डॉ.अर्जुन नागयान की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।जिसमें उपस्थित क्लब के सदस्यों ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपने-अपने सुझाव एवं प्रस्ताव रखें।जिनके आधार पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया तथा संगठन सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाकर चलने की एकजुटता दिखाई। सभी के द्वारा विचार रखे गये कि एकजुट रहने से ही संगठन को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है एवं भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से एकजुट होकर सामना किया जा सकता है।प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ नागयान ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में सभी को एक साथ रहने से ही किसी सही निष्कर्ष तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा सकता है।उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि एकजुट होकर रहने से ही किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाला जाना संभव हो सकता हैं। महासचिव पंकज जायसवाल द्वारा बताया गया कि संगठन मे उन सभी पत्रकारों कि सदस्य्ता के लिये स्वागत है जो ईमानदारी व लगन से पत्रकारिता कर जनता समाज कि समस्याओं कों उजागर करने का काम करते है,

बता दें कि एकमत होकर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये डॉ. अर्जुन नागयान,पंकज जयसवाल महासचिव, मनीष कुमार पाल उपाध्यक्ष,प्रमोद गौतम उपाध्यक्ष, मनीषा सूरी उपाध्यक्ष अमित मंगोलिया कोषाध्यक्ष,अर्चना ढींगरा सचिव,सुधीर चावला सह सचिव,योगेश शर्मा कार्यक्रम सचिव, धर्मराज कार्यक्रम सह सचिव, सोनू कश्यप जिला प्रचार मंत्री, कुलदीप जिला प्रचार मंत्री,सुखदेव शहर प्रचार मंत्री, विवेश शर्मा ग्रामीण प्रचार मंत्री, अंशिका नागयान कार्यालय प्रभारी, सुमन देवी सह प्रभारी , वरिष्ठ पत्रकार महिपाल शर्मा व राकेश वर्मा संरक्षक के रूप मे सर्व सम्मति से चुने गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *