रिपोर्ट पहल सिंह
न्यायालय द्वारा जारी आदेश की अवेहलना करना पड़ा भारी, लक्सर क्षेत्र के संजय पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम बड़ी टिप भीकमपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व मुज्जमील पुत्र इस्माइल निवासी एकड़ खुर्द थाना पथरी जिला हरिद्वार क़ो न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना ज़ब भारी पड़ गया तब न्यायालय द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की धरपकड़ के लिए, जनपद के सभी थाना प्रभारी को वारंटी को सत प्रतिशत तमिल किए जाने के आदेश जारी कर दिए थे आदेशों का अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीमों द्वारा वारंटी संजय व मुजम्मिल क़ो छापेमारी क़र गिरफ्तार कर लिया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि नयायलय आदेश पर वारंटी संजय व मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है