Uncategorized

उत्तराखंड राज्य हज कमेटी का हज अधिकारी बनने पर मोहम्मद अहसान का गर्म जोशी से हुआ स्वागत

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।जिला पंचायती राज विभाग में वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद एहसान को पीरान कलियर हज हाउस में हज अधिकारी के रूप में अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।यह पद हज कमेटी में पिछले पांच वर्षों से रिक्त था।हज भवन पीरान कलियर में उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव और अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने शाल और गुलदस्ता पेश कर उनका स्वागत किया।कार्यभार के पश्चात उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने राज्य हज कमेटी के माध्यम से इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था के सम्बन्ध में केंद्रीय हज कमेटी को लिखा है। मोहम्मद एहसान ने बताया कि केंद्र सरकार ने हज फार्म भरने की तिथि बीस दिसम्बर से बढ़ा कर पन्द्रह जनवरी कर दी है।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति ने मोहम्मद एहसान को हज अधिकारी बनाये जाने पर मुख्यमंत्री,हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद व सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है।कमेटी के महासचिव व शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि मोहम्मद एहसान जिला अपल्पसंख्यक अधिकारी के साथ-साथ हज कमेटी के पूर्व वित्त अधिकारी भी रह चुके है और एक अनुभवी व ईमानदार अधिकारी के रूप में पूरे प्रदेश में उनकी पहचान है।इस अवसर पर अब्दुल शाहिद,अरशद रजा, सलमान फरीदी,समीर अहमद,रफत हुसैन,गुलशन,नौशाद अली, इजहरुल हक व अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *