Uncategorized

ऑल इंडिया पत्रकार एकता ऐसोशियेशन का पत्रकार सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट सलीम फारुकी

आज दिनांक 25/दिसम्बर 2023 को मंगलौर स्थित लाला विशंभर दास मेमोरियल स्कूल में ऑल इंडिया पत्रकार एकता ऐसोशियेशन का पत्रकार सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आपको बता दें ऑल इंडिया पत्रकार एकता रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने पत्रकारों को संबोधित किया वहीं पर आल इन्डिया पत्रकार एकता एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आजकल पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाकर उनपर मुकदमे व उनका शोषण किया जा रहा है इस शोशण को कतई तौर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कोई भी पत्रकार किसी भी क्षेत्र का हो कहीं भी परेशान हो वह भारतीय पत्रकार एकता ऐसोसियेशन से संपर्क करें और उनका सम्मान व समाधान अवश्य किया जाएगा दिलशाद अली ने यह भी कहा कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता सभी पत्रकार एक समान होते हैं यह अलग बात है कि किसी के पास चैनल नेशनल चैनल है किसी के पास छोटा चैनल है लेकिन पत्रकार सब समान होते हैं पत्रकारों का सम्मान बराबर होना चाहिए पत्रकार सब बराबर होते हैं वहीं पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने कहा कि हम पत्रकार लोगो के साथ हैं आज अधिकतर लोग पत्रकारों को परेशान करते हैं पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है लेकिन सैनी जी ने कहा यह कतई तौर पर हम नहीं होने देंगे पत्रकार सब एक हैं पत्रकार किसी भी यूनियन का हो लेकिन वह पत्रकार है अगर किसी यूनियन की तरफ से कोई किसी कारणवश पत्रकार की बात नहीं सुनी जा रही है तो वह आल इन्डिया पत्रकार एकता ऐसोसियेशन से संपर्क करें हम उसके साथ तन मन धन से उसका सहयोग करेंगे और उसके साथ रहेंगे क्योंकि पत्रकार की कोई यूनियन नहीं पत्रकार सभी एक समान है पत्रकार सम्मान समारोह में आए हुए पत्रकार श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी रवि शंकर सैनी राजू भटनागर दुष्यंत कुमार डॉक्टर मुकेश कुमार निखिल सैनी दानिश खान कुर्बान अली अब्बास अली महेश कुमार प्रजापति डॉ संजय कुमार झबरेड़ा श्रीमती चाद और कुमारी शारदा कुमारी हिना कुमारी मोहिनी दीक्षा गुप्ता श्याम सुन्दर पूजा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *