रिपोर्ट इमरान देश भक्त
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मनाया गया तुलसी पूजन दिवस,तुलसी के पौधे को बताया मां लक्ष्मी का स्वरूप
रुड़की।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने एकत्रित होकर भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश देते हुए तुलसी पूजन दिवस मनाया,वहीं क्रांतिकारी शालू सैनी ने कहा कि हिंदू संस्कृति की अभूतपूर्व कहानी है,लेकिन आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहा है।उसे क्रिसमस-डे याद रहता है,लेकिन तुलसी दिवस पूजन क्यों मनाया जाता है ये याद नहीं रहता,साथ ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने सभी को आह्नान करते हुए कहा कि वो अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझें तथा उसको अपनायें। इस अवसर पर रामवती सैनी,नीतू सैनी,रेखा सैनी, काजल,नेहा,साक्षी आदि मौजूद रहीं।